गाड़ियों और ट्रैक्टरों में लाठी डंडों और जाति की नेम प्लेट के साथ मचा रहे थे गुंडई
शारदा रिपोर्ट
मेरठ। गंगानगर में फेयरवेल पार्टी के बाहने गाड़ियों और ट्रैक्टर के काफिले को लेकर छात्र सड़क पर उतर आए और जमकर हुड़दंग मचाया, छात्र हाथों में लाठी डंडे और जाति की प्लेट को लहराते हुए क्षेत्र में दहशत फैला रहे थे।
छात्रों की हरकत को देखते हुए क्षेत्र में दहशत फैल गई, इस दौरान क्षेत्र वासियों ने छात्रों के हुड़दंग की वीडियो बनाकर वायरल कर दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कराकर कार्यवाही की बात कह रही है।
गंगानगर थाना क्षेत्र से गाड़ियों और ट्रैक्टरों में भरकर लाठी डंडे और जाति की नेम प्लेट लहराते हुए छात्रों का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में छात्र फेयरवेल पार्टी के बहाने खुलेआम गुंडई करते नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में दहशत फैला रहे हैं। वायरल वीडियो में मौजूद छात्र गंगानगर स्थित एक प्राइवेट कॉलेज के बताए जा रहे हैं। छात्रों ने क्षेत्र में घूम कर करीब 2 घंटे तक जमकर हुड़दंग मचाया। जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल फैल गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने छात्रों के हुड़दंग का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो संज्ञान में आने पर गंगानगर पुलिस वीडियो की जांच कराकर कार्यवाही की बात कह रही है।
थाना प्रभारी का कहना है कि वायरल वीडियो में हुड़दंग मचाने वाले छात्र बताये जा रहे हैं। हाथों में लाठी डंडे और जाति की नेम प्लेट लेकर लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। वायरल वीडियो संज्ञान में आया है जानकारी की जा रही है सख्त कार्यवाही की जाएगी।