शारदा रिपोर्टर मेरठ। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पूर्व राज्य सरकार एवं चौधरी चरण सिंह, विश्वविद्यालय के निदेर्शानुसार पढे विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों गैर शैक्षणिक कर्मचारियों एवं अध्ययनरत समस्त पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी-अपनी कक्षाओं में पुस्तक पाठन किया गया। कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज कर जियोटैग फोटोग्राफ विश्वविद्यालय को प्रेषित करने हेतु लिए गये।
इस कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिविकाओं एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों द्वारा समाज में फैल रही दहेज एवं नशाखोरी जैसी कुरीतियों को समाप्त करने हेतु एक प्रतिज्ञा सभा का आयोजन किया गया।
प्रतिज्ञा सभा में महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर एसए खान द्वारा उपस्थित समस्त शिक्षक, गैर शैक्षणिक कर्मबारियों एवं छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त भारत एवं दहेज मुक्त भारत बनाने के लिए शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की शिक्षिका सुमनलता ने छात्र-छात्राओं को महिला दिवस के उपलक्ष में सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक माँ-बाप को दहेज के लिये धनराशि एकत्र न कर अपनी-अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाकर स्वावलम्बी बनाना वाहिए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय निदेशक डाक्टर दीपक पिपलानी सहित प्रबन्धन समिति के एससी पिपलानी, राजू रस्तौगी (रसराज), डाक्टर निधि बंसल, संयम बंसल, ध्रुव रस्तौगी (एडवोकेट) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डाक्टा्र राजीव कुमार शर्मा, राकेश पिपलानी रूपन, सुमन लता, डाक्टर अजय कुमार सक्सैना, डाक्टर अनीता कम्बोज, पिंकी सिंह श्रीमति अर्चना पहल,पिंकी सागर इनाम सिमरन इत्यादि ने इस अवसर पर अपना विशेष योगदान प्रदान किया।