शारदा न्यूज़, मेरठ। विद्या भारती द्वारा आयोजित 34वीं राष्ट्रीय (अखिल भारतीय) शतरंज प्रतियोगिता 26 से 30 अक्टूबर तक आबोतानी विद्या निकेतन, अरुणाचल प्रदेश में संपन्न हुई।
प्रतियोगिता में बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर के खिलाडिय़ों ने पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। जिसमे अंडर-19 वर्ग में छात्राओं ने द्वितीय स्थान व अंडर-19 में छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों की इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने बधाई दी।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक नीरज कुमार, संजय सैनी, धीरज चौधरी, जोनी चौधरी, पारुल शर्मा व चांदनी नेगी आदि उपस्थित रहे।