मेरठ। सोमवार को गंगानगर थाना क्षेत्र स्थित रजपुरा पेट्रोल पंप के बराबर में घर में 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
बताया जा रहा है सोनू की पुत्री आराध्या ने हाल ही में मेन डिवाइडर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से दसवीं की परीक्षा दी थी। अब सोमवार को उसने अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। आराध्या की माता एक निजी स्कूल में शिक्षिका है, जबकि पिता सोनू गांव में ही खेती-बाड़ी करते है। वहीं, उसका एक छोटा भाई नौवीं कक्षा में पढ़ता है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है। वहीं आत्महत्या की वजह सामने नहीं है, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।