Stock Market

Stock Market: BSE का सेंसेक्स 80,563.42 के लेवल पर खुला है और इसमें 185.29 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। आज के ट्रेड में आईटी शेयर फिर चढ़े हैं। शेयर बाजार में गुरुवार को BSE का सेंसेक्स शुरुआती 15 मिनट में ही 375.19 अंकों या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 80,002.94 तक आ गिरा है. एनएसई का निफ्टी 51.55 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 24,432.50 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

कैसी रही बाजार की ओपनिंग: आज के ट्रेड में बीएसई का सेंसेक्स 80,563.42 के लेवल पर खुला है और इसमें 185.29 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. कल के कारोबार में सेंसेक्स 80,378.13 के लेवल पर क्लोज हुआ था. इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी आज 5.55 अंकों की नाममात्र की तेजी के साथ 24,489.60 के लेवल पर ओपन हुआ है।

बैंक निफ्टी की गिरावट पर शुरुआत: बैंक निफ्टी आज शुरुआत में 93.25 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 52224.15 अंकों पर ट्रेड कर रहा था. बाजार खुलने के 10 मिनट बैंक निफ्टी 104.60 अंकों की गिरावट के साथ 52,212 के लेवल पर आ गया था. बैंक निफ्टी के 12 में से 5 शेयरों में तेजी पर ट्रेड दिख रहा है और 7 शेयरों में कमजोरी के लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है।

सेंसेक्स के शेयरों का अपडेट: Sensex के 30 में से 7 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 23 शेयरों में गिरावट हावी है. चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील और टाटा मोटर्स शामिल हैं. जो शेयर ऊपर हैं उनमें टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एचसीएल टेक के नाम शामिल हैं. गिरने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस के शेयरों में कमजोरी देखी जा रही है।

निफ्टी के शेयरों का अपडेट: NIfty के 50 में से 14 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 36 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. चढ़ने वाले टॉप गेनर्स में अपोलो हॉस्पिटल, टाटा स्टील, टीसीएस, एचसीएल टेक और विप्रो सबसे ऊपर हैं. गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को, अडानी एंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड, बीपीसीएल और बीईएल के शेयरों के नाम शामिल हैं।

बीएसई का मार्केट कैप: BSE का मार्केट कैप 452.14 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है और इसमें 3285 शेयरों में ट्रेड हो रहा है. 2143 शेयरों में तेजी है और 1021 शेयरों में गिरावट है. 121 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here