Stock Market: सेंसेक्स में 2500 से अधिक अंकों की गिरावट; वर्तमान में 2693.098 अंकों की गिरावट के साथ 73,775.70 पर चल रहा है।
शेयर बाजार में लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों का असर दिख रहा है और बाजार गिरावट के साथ खुला है।
शेयर बाजार के लिए आज यानि मंगलवार का दिन सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से है जब लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नतीजे सामने आने वाले हैं। 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों में एनडीए गठबंधन आगे चल रहा है। 1 घंटे की मतगणना के बाद एनडीए गठबंधन ने शुरुआती रुझानों में बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन एनडीए और INDIA के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है और पल-पल दोनों अलायंस की सीटों का आंकड़ा बदल रहा है।
बाजार खुलने के पांच मिनट के भीतर ही सेंसेक्स 1100 अंक टूटा
शेयर बाजार खुलने के पांच मिनट के भीतर ही सेंसेक्स 1100 अंक से ज्यादा टूटा है और 1147.89 अंक या 1.50 फीसदी गिरकर 75,320.89 पर कारोबार कर रहा है. एनएसई निफ्टी 9 बजकर 19 मिनट पर 399.15 अंक या 1.72 फीसदी गिरकर 22864 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।
आज किन लेवल पर खुला शेयर बाजार
चुनावी नतीजों के दिन बीएसई का सेंसेक्स 183 अंक या 0.24 फीसदी की गिरावट के बाद 76,285 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 84.40 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के बाद 23,179 पर खुला है।
कैसी रही प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल
शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 672 अंक या 0.88 फीसदी की उछाल के साथ 77122 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 450.10 अंक या 1.94 फीसदी की उछाल के साथ 23714 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। प्री-ओपनिंग से पहले गिफ्ट निफ्टी जो बाजार की शुरुआत का संकेत देता है वो 38.60 अंकों की तेजी के साथ 0.16 फीसदी की उछाल के साथ 23447 पर बना हुआ था।
कल जादुई रही शेयर बाजार की तस्वीर
सोमवार को जब शेयर बाजार की क्लोजिंग हुई तो बीएसई सेंसेक्स 2500 अंकों की तेजी के साथ 76,469 और निफ्टी 733 अंकों के उछाल के साथ 23,263 अंकों पर क्लोज हुआ. 2009 के बाद एक सेशन में बाजार में ये सबसे बड़ी तेजी है। सेंसेक्स ने 3 जून को 76,738 और निफ्टी ने 23,338 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया।
3 जून को बीएसई का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
3 जून को बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 426.24 लाख करोड़ रुपये पर जाकर बंद हुआ यानि एक ही सेशन में निवेशकों की दौलत में 14 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल देखा गया। ये भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप का ये उच्चतम स्तर है।