इनामी डकैत अंकित यादव को एसटीएफ ने दबोचा, सराफा डकैती कांड में था वांछित

Share post:

Date:

  •  दो बदमाश मुठभेड़ में हो चुके हैं ढेर,

सुल्तानपुर। सराफा डकैती कांड में शामिल एक लाख के इनामी डकैत अंकित यादव को एसटीएफ ने पकड़ लिया है। 28 अगस्त को डकैती हुई थी, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। अब इस कांड में शामिल सिर्फ दो नामजद आरोपी अरबाज और फुरकान की गिरफ्तारी ही शेष बची है। दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं और नौ जेल में है।

इनामी डकैत अंकित यादव को सोमवार रात प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है, जिसे पुलिस लगभग दो माह से तलाश कर रही थी। अंकित के पास से 755 ग्राम चांदी और 2800 रुपए बरामद किया गया है। शहर के ठठेरी बाजार में भरत जी सराफ की दुकान में 28 अगस्त को दिनदहाड़े डकैती पड़ी थी, जिसमें अंकित यादव, मंगेश यादव, अरबाज, फुरकान और अनुज प्रताप सिंह शामिल थे।

ये पांचों दुकान में घुसे थे और डकैती करके भाग निकले थे। इस वारदात में कुल 15 बदमाश शामिल थे, जिनमें 14 के नाम जांच के दौरान सामने आ गए थे। इनमें से डकैती का मास्टरमाइंड विपिन सिंह दूसरे केस में रायबरेली कोर्ट में सरेंडर करके पहले ही जेल चला गया था।

उसको रिमांड लेकर पुलिस ने पूछताछ की, जिसके बाद उसके अलावा आठ और बदमाशों को जेल भेजा गया। दुकान में घुसकर डकैती करने वाले मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ ने पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था।

दुकान से लूटा गया सारा माल भी बरामद कर लिया गया था, लेकिन अंकित यादव, अरबाज और फुरकान अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर थे। सोमवार को एसटीएफ ने अंकित यादव को भी दबोच लिया। अंकित प्रतापगढ़ के हरिपुरा थाना आसपुर देवसरा का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि अंकित को प्रयागराज जनपद से पकड़ा गया है। एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि अंकित, अरबाज और फुरकान पर एक-एक लाख का इनाम घोषित है। जो डकैत पकड़े नहीं गए हैं, उनकी तलाश में टीमें लगी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

भाजपा का पोस्ट ग्रेजुएट तक मुफ्त शिक्षा का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये दूसरा घोषणापत्र जारी एजेंसी नई...

युवा चरित्र निर्माण कर राष्ट्र सेवा में योगदान दें

मेडिकल कालेज में मनाई गई विवेकानंद जयंती। शारदा रिपोर्टर...

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...