सरकारी योजनाएं धरातल पर नजर क्यों नहीं आ रही: मीनाक्षी भराला

Share post:

Date:

शारदा रिपोर्टर, मेरठ– राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. मीनाक्षी भराला ने अधिकारियों के साथ अपनी पहली ही परिचय बैठक में तेवर दिखा दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर सवाल खड़े कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने महिला थाना की एसओ को उनके व्यवहार को लेकर आ रही शिकायतों पर आड़े हाथों लिया।

डा. मीनाक्षी भराला ने मंगलवार को सर्किट हाउस में जनपदीय अधिकारियों के साथ परिचय बैठक की। उन्होंने इस बैठक में अधिकारियों से एक-एक सरकारी योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ ही समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से कहा कि सरकार योजनाओं में खुले दिल से धन दे रही है, लेकिन ये योजनाएं धरातल पर नजर नहीं आ रही हैं। उन्होंने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन के साथ ही विकलांग पेंशन को लेकर सवाल खड़े कर दिए। मीनाक्षी भराला ने कहा कि विभागीय अधिकारी लोगों के बीच जाएं, वहां पर कैंप लगाकर पेंशन के पात्र लोगों को उसका लाभ दिलाएं। ताकि सरकार के प्रति लोगों की सोच और ज्यादा प्रभावी हो सके।

डा. मीनाक्षी भराला ने बीएसए आशा चौधरी से परिषदीय विद्यालयों के शौचालयों की खस्ता हालत पर सवाल करते हुए कहा कि बालिकाओं को कितनी दिक्कत होती है? क्या इसके बारे में सोचा है। क्यों नहीं वहां की बदहाली दूर हो रही। उन्होंने कहा कि अगर अनुदान की कमी है, तो क्या विभाग की तरफ से शासन को पत्र भेजा गया। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम शिक्षा समिति में प्रधान और प्रधानाध्यापक तथा ग्राम पंचायत सचिव के आपसी समन्वय पर भी सवाल उठाए।

अस्पताल में अव्यवस्था देख जताई नाराजगी

डा. मीनाक्षी भराला जिला महिला अस्पताल पहुंची। वहां की व्यवस्था देख उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जब सरकार सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं, तो महिला मरीजों की संख्या इतनी कम क्यों है। उन्होंने आयुष्मान वार्ड के खाली होने पर भी सवाल उठाया कि लोग इसका लाभ क्यों नहीं ले रहे हैं। वहीं इस दौरान एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने बताया कि उन्हें साल में सिर्फ एक ड्रेस दी जाती है, मांगने के बाद भी कोई समाधान नहीं होता है। इस पर महिला अस्पताल प्रभारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक महिला कर्मचारी को दो-दो ड्रेस उपलब्ध कराई जाएं। वहीं शिकायत मिली कि महिला अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। उन्होंने इसके सुधार का भी निर्देश दिया।

चौ. मुख्त्यार सिंह पॉलिटेक्निक में की छात्राओं से बात

राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. मीनाक्षी भराला ने दौराला स्थित चौ. मुख्त्यार सिंह महिला पॉलिटेक्निक का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज की छात्राओं से वहां के वातावरण को लेकर बात की। बता दें कि पिछले दिनों छात्राओं से अभद्रता का एक मामला सामने आया था। जिसमें एक शिक्षक को शासन स्तर से निलंबित कर दिया गया था। इसी मामले को लेकर महिला आयोग की सदस्या ने कॉलेज का दौरा किया।

बैठक के दौरान डा. मीनाक्षी भराला ने महिला थाना प्रभारी से कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों में गंभीरता के साथ ही व्यवहार भी ठीक रखा जाए। इस पर महिला थाना प्रभारी ने कहा कि उनका व्यवहार सबसे बहुत अच्छा रहता है। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ महिलाएं जो आयोग सदस्या से मिलने आयी थी, उन्होंने महिला थाना प्रभारी के व्यवहार पर बैठक के बीच ही सवाल उठा दिए। जिस पर मीनाक्षी भराला ने व्यवहार सुधारने का निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

सस्ता घर खरीदने का मौका, मात्र 8 लाख रुपए में मिलेंगे फ्लैट

आवास एवं विकास परिषद द्वारा जागृति विहार एक्सटेंशन...

मेरठ: नगर निगम संपत्ति अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई

संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ ही...

वीआईपी वार्ड तक सिमटा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान !

नगर निगम की लापरवाही के चलते शहर के...