एसएसपी ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण

Share post:

Date:

– अचानक पुलिस लाइन पहुंचे एसएसपी ने किए रजिस्टर चेक


शारदा रिपोर्टर,मेरठ– शुक्रवार (18 अक्टूबर) को एसएसपी अचानक पुलिस लाइन का निरीक्षण करने पहुंच गए, जिसके चलते पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। एसएसपी अपनी गाड़ी से उतरकर सीधे गार्ड रूम में पहुंचे और वहां मौजूद रजिस्टर को चेक किया। रजिस्टर में कुछ खामियां मिलने के बाद एसएसपी ने उन्हें सुधारने का आदेश देने के बाद वह अपने कार्यालय के लिए रवाना हो गए वहां पहुंचकर भी उन्होंने पूरे कार्यालय में घूमकर चेकिंग की।

शुक्रवार सुबह एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा अचानक पुलिस लाइन पहुंच गए, एसएसपी अपनी गाड़ी से उतरने के बाद सीधे गार्ड रूम पहुंचे और सभी रजिस्टर मांगने का आदेश दिया पुलिसकर्मी एसएसपी के सामने रजिस्टर लेकर पहुंचे जिसके बाद उन्होंने रजिस्टर को चेककर उनमें मौजूद खामियों को तुरंत सही करने का आदेश जारी करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को समय से अपने काम निपटाने का आदेश दिया है।

पुलिस लाइन का निरीक्षण करने के बाद एसएसपी अपने आॅफिस पहुंचे वहां भी उन्होंने निरीक्षण किया जिसके चलते पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा रहा। बाद में एसएसपी ने अपने ऑफिस में बैठकर जन समस्याएं सुनी और जन समस्याएं लेकर पहुंचने वाले लोगों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

रोहित शर्मा से हो गई बड़ी गलती?

गिल को बाहर करने पर उठे सवाल। एजेंसी, मेलबोर्न।...

तीन दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट।

एजेंसी, नई दिल्ली। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में तीन...

अंतिम दिन कड़वे अनुभव के साथ समाप्त हुआ मेरठ महोत्सव

- आॅनलाइन टिकट लेने के बाद भी नहीं मिला...