शारदा रिपोर्टर मेरठ। बिजली फाल्ट की जानकारी देने पर नौचंदी बिजली घर पर भाजपा नेता व संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री अंकुर गोयल से एसएसओ आसिफ खान ने गाली गलौज व दुर्व्यवहार किया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारियों ने हंगामा किया। इस पर अधिशासी अभियंता ने कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश कर दिये।
करीब चार दिन पूर्व रात में विद्युत कटौती को लेकर अंकुर गोयल ने जब नौचंदी बिजलीघर पर फोन किया, तो वहां मौजूद एसएसओ आसिफ खान ने अभद्रता की। इसके बाद जब वह बिजली घर पहुंचे तो एसएसओ बिजली घर पर निक्कर बनियान में बैठे थे। विद्युत कटौती की बाबत पूछने पर एसएसओ ने अंकुर गोयल से अभद्रता की।
जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। इसकी जानकारी संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता व पदाधिकारियों को हुई तो व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया। व्यापारी नेताओं ने अधिशासी अभियंता से एसएसओ आसिफ खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एक्सइन ने सहायक महाप्रबंधक संचालन को पत्र लिखकर कहा कि वीडियो में एसएसओ आसिफ खान बिना शर्ट के बैठा हुआ था। जो कि अशोभनीय और विभाग की छवि खराब करने वाला है।