बागपत। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर शामली की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार बुधवार को बावली गांव स्थित एक कन्फेक्शनरी की दुकान में जा घुसी। जहां दुकान मालिक नीरज टक्कर लगने से घायल हो गया। कार सवार दोनों युवक मौके से फरार हो गए।
बावली गांव के प्रवीण कुमार ने बताया कि वह दुकान के सामने खड़ा हुआ था। इस दौरान शामली की ओर से तेज रफ्तार से आई कार असंतुलित होकर उछलकर कन्फेक्शनरी की दुकान में घुस गई। दुकान में बैठे उसके भाई नीरज ने जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया, लेकिन टक्कर लगने से घायल हो गया।
कार सवार सुरक्षित दोनों युवक मौके से फरार हो गए। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने कार को कब्जे ले लिया। कार का मालिक सहारनपुर निवासी आमिर बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।