फीडर विभक्तीकरण योजना के कार्यों में तेजी लायें

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। पीवीवीएनएल की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन की अध्यक्षता में आज डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन में फीडर विभक्तीकरण योजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आहुत हुई। प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये फीडर विभक्तीकरण योजना के अन्तर्गत किसानों को कृषि और घरेलू उपभोक्ताओं को सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि एवं घरेलू फीडर को अलग करने हेतु फीडर विभक्तीकरण योजना के कार्य 15 अप्रैल तक पूर्ण करा लिये जायें।

प्रबन्ध निदेशक ने फीडर विभक्तीकरण योजना की गहन समीक्षा करते हुये कहा कि कार्यदायी संस्थाएं फीडर विभक्तीकरण के कार्यों में तेजी लायें जिससे कि माह अप्रैल तक सभी कृषि पोषकों को ऊजीर्कृत किया जा सके। किसानों को कृषि और घरेलू उपभोक्ताओं को सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु फीडर विभक्तीकरण योजना के अन्तर्गत कृषि पोषकों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। कृषि पोषकों की विभक्तीकरण करने से किसान उपभोक्ताओं को अच्छी विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ घरेलू और कृषि पम्प के लिये अलग-अलग सप्लाई किया जाना संभव हो सकेगा एवं विद्युत लाईन हानियों को भी सीमित किया जा सकेगा।

बैठक में एन0के0 मिश्र निदेशक(तकनीकी), एस0एम0 गर्ग मुख्य अभियन्ता(सा0प्र0), विनीत कुमार मुख्य अभियन्ता(तकनीकी), संजय कुमार गुप्ता अधीक्षण अभियन्ता आदि अधिकारी सहित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे...

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...