शारदा न्यूज, मेरठ। समाजवादी पार्टी पूर्व पार्षदों की ओर से मेट्रो प्लाजा बागपत स्टैंड स्थित संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए देश के संविधान को बचाने और बाबा साहब के विचारों को जीवित रखने के लिए एक जुट होकर सांप्रदायिक फासीवादी शक्तियों का मुकाबला करने की शपथ ली गई।
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में समाजवादी महिला सभा की पूर्व प्रदेश सचिव एवं पूर्व पार्षद संगीता राहुल, पूर्व पार्षद अफजल सैफी, जगदीश प्रसाद, राकेश, महेश, वरुण, परविंदर सिंह, हाजी अनीश कस्सार, पार्षद दानिश सैफी, पूर्व पार्षद सोहनलाल व पूर्व पार्षद हाजी सरताज आदि उपस्थित रहे।