- पूर्व सांसद शाहिद अखलाक पर लगाया सपा नेता पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने गंभीर आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सोमवार को मेरठ के पूर्वमंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने पूर्व सांसद शाहिद अखलाक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एसएसपी आॅफिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच कराने के बाद सख्त कार्यवाही की मांग की है। पूर्व मंत्री ने नगर निगम के डॉक्टर और कुछ अधिकारियों को भी घेरते हुए सभी की जांच करने की मांग करते हुए एसएसपी को शिकायत की पत्र दिया है। पूर्वमंत्री को एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सपा सरकार में मंत्री रहे मुकेश सिद्धार्थ सोमवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचे उन्होंने पूर्व सांसद शाहिद अखलाक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व सांसद का स्लॉटर हाउस पुराने अधिकारियों के आदेश पर चल रहा था। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने एसएसपी से मिलकर शाहिद अखलाक पर गंभीर आरोप लगाते हुए मीडिया को बताया कि पूर्व सांसद अधिकारियों की मिली भगत से राजस्व विभाग को चपत लगा रहा है।
उन्होंने कहा कि शाहिद अखलाक की फैक्ट्री में गोमांस का कटान किया जाता है और फैक्ट्री लगातार संचालित है। उन्होंने कहा कि शाहिद अखलाक ने बताया था कि उनकी फैक्ट्री बंद थी, जो बिल्कुल निराधार है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में प्रशासन की मिली भगत देखने को मिल रही है। डोमेस्टिक लाइसेंस किसी के नहीं है, लेकिन शाहिद अखलाक के लाइसेंस को इंटरनेशनल/ डोमेस्टिक करके पूरे शहर में मीट की सप्लाई की जा रही है।
मुकेश सिद्धार्थ ने आरोप लगाए की फ्राइडे से लेकर संडे की रात तक स्लाटर हाउस में कटान होता है। क्योंकि दो दिन अधिकारी छुट्टी पर रहते हैं। कोई शिकायत करता है तो सुनवाई नहीं होती, पांच दिन पहले पकड़े गए ट्रक में गौ मांस की पुष्टि हुई है, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने स्लाटर हाउस पर छापा मारकर कार्यवाही नहीं की। वहीं डीएम ने छापेमारी पर बताया कि कुछ भी अवैध नही मिला है। उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए कार्यवाही की भी मांग की है।