शारदा न्यूज़, संवाददाता |
हापुड़। अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज मामले की जांच करने हापुड पहुंची SIT ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी। कि आज अधिवक्ताओं द्वारा जांच टीम से यह बोलते हुए समय मांगा गया है कि उनको केंद्रीय स्तर से कुछ दिशा निर्देश प्राप्त होने है। जिसके बाद उन्होंने अपना पक्ष और सबूत जांच टीम के सामने रखने की बात की है।
SIT का निर्देशन कर रही मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि हम सब वीडियो सबूत जुटा रहे है और काफी वीडियो सबूत हमने अलग अलग मध्यम से जुटा लिए हैं और जो भी घायल वकील है या कोई भी अन्य चाहे वे मीडियाकर्मी हो या कोई अधिवक्ता या आम लोग जो भी इस संबंध में अपना बयान रिकॉर्ड करना चाहते है वे करा सकते है। जांच टीम में अधिवक्ता किसी अन्य न्यायिक अधिकारी आदि को रखने की मांग कर रहे है। जिसको लेकर हम आगे शासन को अवगत करा देंगे। बाकी जो भी इस जांच के दौरान इसका हिस्सा बनना चाहते हैं। वो बन सकते हैं। उन्हे इस पर कोई आपत्ति नहीं। जिन दिशा-निर्देशों को शासन द्वारा दिया जायेगा। उनके अनुसार हम जांच प्रक्रिया पूरी करेंगे।