शारदा रिपोर्टर मेरठ। देहली गेट थाना क्षेत्र में एक भाई ने मकान के बंटवारे के विवाद में अपनी बहन पर टायर काटने वाले छुरे से हमला कर दिया। आरोपी भाई के हमले में बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। उसने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की। आरोप है कि थाना पुलिस आरोपी भाई पर कार्यवाही नहीं कर रही है। इसी को लेकर पीड़िता ने शनिवार को एसएसपी से आरोपी भाई की शिकायत कर आरोपी पर कार्यवाही की मांग की है।
देहली गेट क्षेत्र के मोहल्ला खैरनगर की रहने वाली एक महिला अर्शी ने शनिवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका भाई इरफान से मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। 3 दिन पहले आरोपी इरफान उसके घर पहुंचा और मकान के बंटवारे की बात करने लगा जिसको लेकर महिला अर्शी की भाई इरफान से कहा सुनी हो गई। इसी दौरान इरफान ने अर्शी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी के हमले में अर्शी गंभीर रूप से घायल हो गई उसने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की आरोप है कि थाना पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही नहीं की। पीड़िता ने शनिवार को एसएसपी से आरोपी भाई की शिकायत कर आरोपी पर कार्यवाही की मांग की है।