शारदा रिपोर्टर मेरठ। मोहनपुरी नाले के किनारे सफाई करने के बाद सड़क पर डाले गये कूड़े को नगर निगम ने शनिवार को हटवा दिया। शारदा एक्सप्रेस में समाचार प्रकाशित होने और मोहनपुरी के लोगों द्वारा इस मामले में हंगामा करने के बाद नगर निगम हरकत में आया।
वार्ड-44 पुरानी मोहनपुरी पर नाले की दीवार टूटने पर हादसे हो रहे हैं। इसे लेकर शुक्रवार को लोगों ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि नगर निगम ने नाला सफाई करने के बाद सिल्ट सड़क पर डाल दी।
इसके चलते हादसे हो रहे हैं। नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की, इसके बावजूद समाधान नहीं हो रहा है। रिंकू सिंह, बंटी सोनकर, दीपक कश्यप, गोपाल सैनी, मालती देवी, सरोज रानी, रामनारायण कश्यप, सुरेंद्र यादव ने बताया कि बच्चों को घरों से भी निकलना बंद कर दिया है। क्योंकि सड़क और नाला एक ही स्थिति में आ गया है।