- 101 कलश के साथ पीताम्बर पीले वस्त्र धारण कर निकाली श्री राम नाम संदेश ध्वज एवं भव्य कलश यात्रा।
- श्री हनुमान जी की भक्ति एवं शक्ति के लिए श्री राम नाम जप ही आधार है-आध्यत्मिक धर्म गुरु महंत आचार्य मनीष स्वामी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज नौचंदी ग्राउंड स्थित श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में स्थित में तीन दिवसीय स्थापना दिवस के प्रथम दिवस पर श्री राम नाम संदेश यात्रा का शुभारंभ किया। मंदिर संस्थापक पूज्य गुरुदेव पं नरेंद्र स्वामी जी महाराज के द्वारा श्री राम नाम ज्योति प्रज्वलित करके साथ कार्यक्रम के मुख्य यजमान समता गर्ग, नरेंद्र अग्रवाल, सरोज अग्रवाल द्वारा श्री राम रथ का पूजन किया गया।
वीडियो लिंकः
https://www.facebook.com/share/v/1C2zNBh1j5/
मंदिर के महंत पंडित धीरज स्वामी जी द्वारा श्री राम दरबार की मनमोहक अनुपम छवि की आरती की गयी एवं जीवन प्रबंधन आध्यत्मिक धर्म गुरु महंत आचार्य मनीष स्वामी ने कहा कि श्री राम नाम संदेश यात्रा से राममय संस्कृति का आधार वर्तमान में देश दुनिया मे युवाओं को अपने हिंदू सनातन धर्म के प्रति श्रद्धा विश्वास एवं आध्यत्मिक प्रवृत्ति में वृद्धि करेगा।
श्री राम नाम संदेश भव्य कलश यात्रा श्री बालाजी मंदिर नौचंदी ग्राउंड से प्रारंभ होकर , इंद्रा द्वार, शांता स्मारक स्कूल चौराहा होती हुई राजेन्द्र नगर गली न 3 से पुनः श्री बालाजी मंदिर नौचंदी पर समाप्त हुई।
श्री राम नाम संदेश ध्वज एवं कलश यात्रा द्वितीय दिवस कार्यक्रम में विशेष रूप से अंकुर अग्रवाल, रंजना, राजेन्द्र शर्मा, ज्ञानेश्वर शर्मा, आशीष, अनिल गुप्ता शर्मा, नेहा, लक्ष्य, गौरांग विशाखा, चेतन, उत्कर्ष मंदिर समिति से उपस्थित रहे।