शारदा न्यूज़, मेरठ। शिवसेना (उद्धव गुट) मेरठ इकाई के मेरठ ब्लाक कार्यालय का उद्घाटन ग्राम फफूंडा में प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने फीता काट कर किया और कहा कि शिवसेना कार्यालय जनसमस्या निवारण केन्द्र के रूप में कार्य करते हुऐ आम जनता को राहत देने का कार्य करेगें । ये ही शिवसेना कार्यालयों का मुख्य उद्देश्य होगा।
कार्यक्रम के संयोजक जिला उपप्रमुख ओमवीर शर्मा रहे। इस अवसर पर प. देवदत्त शास्त्री, डा अरविंद शर्मा, प्रदीप सक्सेना, कमल प्रजापति, जूनियर राजेश खन्ना, सरिता तोमर, सहेन्द्र तोमर, राम सिंह यादव, अमित कुमार, बबली शर्मा, रेखा कश्यप , शाजिद, हसनैन, राजू, बिरजू, रिंकी, सिमरन, सलोनी, ब्रिजेशवती, सुषमा, बिमला, मिथलेश, यतीश शर्मा आदि शामिल रहे।