शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के सलावा गंगनहर पर पुल एक वर्ष पूर्व टूट गया था। पुल की मरम्मत को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा राज्यमंत्री दिनेश खटीक के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र सौंपकर पुल की मरम्मत कराने की अपील की।
भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने बताया कि मुख्य मार्ग होने के कारण लगभग 25 से 35 गांव के गन्ना किसान इससे जुड़े हैं, जो पेराई सत्र के दौरान अपना गन्ना सकौती चीनी मिल में लेकर जाते है। पुल टूटा होने के कारण किसान इस मार्ग से नहीं जा पा रहे हैं और उन्हें दूसरे लंबे रास्ते से मिल जाना पड़ता है। बताया कि मार्ग सरधना को वाया सलावा होते हुए मेरठ मुजफ्फरनगर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, जो लगभग एक वर्ष से पुल टूट जाने के कारण बन्द है।
राज्यमंत्री दिनेश खटीक के साथ लखनऊ पहुंचकर भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने किसानों और क्षेत्रवासियों को इस समस्या से जल्द निजात दिलाए जाने, संबंधित अधिकारियों को पुल की मरम्मत को लेकर निर्देशित करने की अपील की।
वहीं मेरठ के विकास को लेकर बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील भराला व जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक और भाजपा जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। भराला ने लोकतंत्र सेनानी एवं जनसंघ नेता मलखान सिंह भारद्वाज के नाम से टोल प्लाजा, मोदीपुरम सिवाया से मलखान सिंह भारद्वाज मार्ग बनाने एवं मेरठ-बड़ौत मार्ग से श्री परशुरामेशवर महादेव पुरा महादेव गांव तक स्मार्ट रोड के नाम से 140 करोड़ रुपया स्वीकृत करने पर धन्यवाद एवं बधाई दी।
वहीं, जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक और भाजपा जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मवाना में युवक रोहित की हत्या के मामले में कड़ी कार्रवाई किये जाने और सरधना विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत सलावा गंग नहर पुल पर टूटे पुल का अविलम्ब निर्माण कराये जाने की बात कही।