हरियाणा में टिकट कटने पर रोये पूर्व विधायक शशि रंजन परमार

Share post:

Date:

भाजपा में विरोध के स्वर हुए तेज,किरण चौधरी की बेटी को मिला टिकट


एजेंसी, भिवानी। हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी कर दिया है। बीजेपी ने कई पुराने नेताओं के टिकट काट दिए हैं, तो वहीं कई नए चेहरों को मौका भी दिया है। इस बीच भिवानी जिले की तोशाम विधानसभा सीट से भी ऐसा ही मामला सामने आया है।

बीजेपी ने यहां पर पूर्व विधायक शशिरंजन परमार का टिकट काट दिया है। उनकी जगह किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

वहीं बीजेपी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद शशिरंजन परमार काफी भावुक हो उठे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शशिरंजन परमार को फफक-फफक कर रोते हुए देखा जा सकता है। टिकट कटने के बाद कुछ पत्रकारों ने उनसे मुलाकात की। साथ ही उनकी आगे की रणनीति पर बात करनी चाही। इस पर टिकट कटने से आहत पूर्व विधायक शशिरंजन परमार रो पड़े।

रोते हुए उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ये भी कहते हुए सुने जा सकते हैं कि वह कार्यकतार्ओं को कैसे हौसला देंगे। बता दें कि पूर्व विधायक शशिरंजन परमार भिवानी और तोशाम विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे। बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में शशिरंजन ने किरण चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में शशिरंजन परमार को हार का सामना करना पड़ा था।

 

पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में किरण चौधरी को 72,699 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के शशि रंजन परमार को 54,640 वोट ही मिले। तीसरे स्थान पर जेजेपी के सीता राम रहे। हालांकि बाद में किरण चौधरी ने कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली और भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया। वहीं अब भाजपा ने किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को मैदान में उतारा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कांग्रेस उनकी सीट पर किसे उम्मीदवार बनाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

देशभक्ति की बयार बही विराट कवि सम्मेलन में

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की याद में हुआ कवि...

अनुशासन से हर प्रतियोगिता जीती जा सकती है: कुलपति

आर्यमन सांगवान को स्वर्ण पदक जीतने पर किया सम्मानित शारदा...

रवींद्र जडेजा ने मचाया तहलका

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रवींद्र जडेजा ने...

वंदे मातरम अवार्ड के लिए चुने गए एनसीसी आफिसर विजयपाल सांवरिया

शारदा रिपोर्टर मेरठ। छावनी परिषद द्वारा संचालित सीएबी इंटर...