एजेंसी, नई दिल्ली। पूर्व कृषि मंत्री और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने संसद भवन में बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पवार ने कहा कि उन्होंने अनार के किसानों को लेकर बात की। सूत्रों ने बताया कि पवार के साथ संतरा के दो किसानों ने अनार का तोहफा पीएम को भेंट की।
शरद पवार की पीएम मोदी से ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब हालिया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बयानबाजी में तल्खियां देखी गई थी। इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को करारी हार का सामना करना पड़ा। शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के साथ एमवीए में शामिल है।