-
कलयुगी पिता की शर्मनाक करतूत,
-
5 लाख की सुपारी देकर बेटे का कत्ल कराया,
-
आरोपी पिता और सुपारी किलर गिरफ्तार।
शारदा न्यूज, संवाददाता।
मेरठ। कलयुगी पिता की खौफनाक करतूत सामने आई है। रिटायर्ड फौजी ने दूसरी शादी करने की खातिर अपने ही बेटे की सुपारी देकर हत्या कर दी। फौजी ने ₹5 लाख की सुपारी देकर कांट्रैक्ट किलर हायर किया। इसके बाद बेटे को शराब पिलाई और फिर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी। लाश को हिंडन नदी में ठिकाने लगा दिया। इतना ही नहीं पुलिस से बचने के लिए बाइक और मोबाइल फोन अलग-अलग जगह ठिकाने लगाए गए।
दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र का है बताया जा रहा है कि रिटायर्ड फौजी संजीव और उसकी पत्नी मुनेश के बीच पिछले 15 साल से भी बात चल रही थी। बेटा सचिन अपनी मां के साथ रहता था। पिता दूसरी शादी करना चाहता था। लेकिन बेटा इस शादी के खिलाफ था। बस यही बात पिता को नागवार गुजरी। सचिन को रास्ते से हटाने के लिए आरोपी पिता ने अमित नाम के एक बदमाश को चुना। जिससे 5 लाख रुपए में हत्या का सौदा तय किया गया। प्लानिंग के तहत सचिन को शराब पिलाई गई इसके बाद उसकी गला घोटकर हत्या की गई और शव को हिंडन नदी में ठिकाने लगा दिया। सचिन जब अपने घर नहीं लौटा तो उसकी मां ने उसकी गुमशुद की दर्ज कराई। जिसके आधार पर छानबीन की गई और जब संजीव से पूछताछ की गई तो पूरी हकीकत खुलकर सामने आ गई।
वहीं पुलिस ने लाश बरामद कर ली है। आरोपी पिता और कातिल को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद अब कानूनी कार्रवाई जारी है।