जिले में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, अबतक सैकड़ों लोग आ चुके चपेट में।
मुजफ्फरनगर का रहने वाला था मृतक बालक, परिजनों ने किया हंगामा।
शारदा न्यूज, मेरठ। जिले में डेंगू कहर बनकर टूट रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सामने आ रहे है। अबतक सैंकड़ों की संख्या में डेंगू के मरीज पाए जा चुके है जबकि नए मरीजों के सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं शहरी क्षेत्र के मोदीपुरम स्थित एक हॉस्पिटल में सात वर्षीय बच्चे की डेंगू से मौत का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
मुफ्फरनगर के भिक्की गांव के रहने वाले करण सिंह के सात साल के बेटे केयांश को दो दिन पहले मेरठ के पल्लवपुरम इलाके में स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां डाक्टरों की जांच में डेंगू की पुष्टि होने के बाद बच्चे का इलाज शुरू किया गया, लेकिन दो दिन बाद बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है डेंगू की वजह से बच्चे के शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या काफी कम हो गई थी। हालांकि भर्ती कराते समय बच्चा बोल रहा था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
– परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
सात साल के केयांश की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा भड़क गया। उन्होेंने अस्पताल के डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि बच्चे की हालत अस्पताल में भर्ती कराने के बाद बिगड़ी। इसके बाद उन्होंने बच्चे को दिल्ली रेफर करने के लिए कहा लेकिन डाक्टरों ने उनकी बात पर गौर नहीं किया। बाद में बच्चे की मौत हो गई।