सेवा भारती ने किया बेटियों को सम्मानित

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मेरठ सेवा भारती मेरठ महानगर द्वारा सेवा भारती मलियाना सिलाई प्रशिक्षण केंद्र मेरठ में सिलाई के छः माह के व्यवसायिक प्रशिक्षण पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मिथिलेश तोमर ,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्षा मातृ मंडल, सेवा भारती, सतीश चंद्रा विभाग अध्यक्ष सेवा भारती एवं मुकेश सैनी सह सचिव सेवा भारती द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 50 शिक्षार्थी बेटियों ने सिलाई का 6 माह का व्यवसायिक प्रशिक्षण पूरा किया है इस उपलक्ष में आज सभी शिक्षार्थी बेटियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रतिभा सम्मान प्रतीक चिन्ह एवं सिलाई प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भेंट कर सेवा भारती द्वारा सम्मानित किया गया।

इस केंद्र पर बच्चों को ब्यूटीपार्लर , मेहंदी लगाना एवं कंप्यूटर का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। मिथिलेश तोमर ने कहा सिलाई कढ़ाई सीख कर आत्मनिर्भर बनेंगी बेटिया। मुकेश सैनी सहसचिव सेवा भारती ने कहा अब सरकार भी उच्च शिक्षा डिग्री लेने वाली छात्राओं को रोजगार पूरक शिक्षा देने के लिए गंभीर हुई है। सरकार द्वारा भी प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन के तहत सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है ताकि बेटियां आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम में सभी शिक्षार्थी बेटियों के माता-पिता भी उपस्थित थे।

विभाग अध्यक्ष सतीश चंद्र ने कहा सेवा भारती मेरठ महानगर द्वारा महानगर में इस समय 56 प्रकल्प चल रहे हैं इसमें अट्ठारह प्रकल्प सिलाई केंद्र के हैं, महानगर अध्यक्ष छविन्द्र सैनी ने कहा सेवा भारती का उद्देश्य है कि बेटियां सिलाई कढ़ाई का व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वयं का रोजगार कर सकती हैं। बेटियों को सिलाई का बेहतरीन प्रशिक्षण देने वाली अध्यापिका गुड्डी को भी सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...