शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। पुलिस लाइन में एसपी क्राइम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सर्विसलांस टीम की मदद से करीब 21 लाख रुपए के गुम हुए मोबाइलों को बरामद कर लिया गया है। साथ ही मोबाइलों के मालिकों को बुलाकर उनके मोबाइल उन्हें सौंप दिए गए है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई जहां उन्होंने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

 

  • एसपी क्राइम ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।

 

दरअसल एसपी क्राइम अनित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया को बताया कि क्राइम ब्रांच सर्विलांस एवं थानों से प्राप्त मोबाइलों की जानकारी सर्विलांस टीम को सौंपी गई थी। सर्विलांस की टीम ने करीब 101 कंपनियों के मोबाइल को बरामद किया है। सर्विसलांस टीम द्वारा सभी मोबाइल मालिकों को सूचना देकर पुलिस लाइन बुलाया गया। सभी मोबाइल स्वामियों ने पुलिस लाइन स्थित प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले मोबाइल से संबंधित कागजात टीम को दिखाएं। टीम ने सभी मोबाइलों की जांच कर मोबाइल स्वामियों को सौंप दिए। हालांकि इस दौरान सभी मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई और अपने मोबाइल पाकर गदगद हो गए। वहां मौजूद 101 मोबाइलों के स्वामियों ने पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना की और आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

 

21 लाख रुपए के मोबाइल बरामद

 

एसपी क्राइम ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्विलेंस टीम को रिलायंस, ओप्पो, रेडमी, सैमसंग, आइटील, टेक्नो, मोटरोला, एमआई, वनप्लस व माइक्रोमैक्स आदि कंपनी के मोबाइल को बरामद किया गया।

 

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी क्राइम ने यह भी बताया कि टीम ने सर्विलांस की मदद से गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, गौतम बुद्ध नगर, शामली, बुलंदशहर नोएडा आदि जनपदों से सभी मोबाइल बरामद किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here