एजेंसी, मुंबई: घेरलू बाजारों Sensex और Nifty ने बुधवार को कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन बाद में शेयरों की खरीदारी और विदेशी पूंजी के ताजा प्रवाह से इसमें थोड़ी तेजी आई।
BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 386.01 अंक की गिरावट के साथ 75,581.38 अंक, जबकि NSE निफ्टी 130.45 अंक फिसलकर 22,814.85 अंक पर आ गया। हालांकि, बाद में दोनों ने शुरुआती नुकसान की भरपाई कर ली और बढ़त के साथ कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 134.16 अंक की बढ़त के साथ 76,120.85 अंक पर और निफ्टी 38.60 अंक चढ़कर 22,983.90 अंक पर रहा।