- न खुद मेरे संग शादी कर रही थी और न किसी से होने दे रही थी,
- कानपुर की एकता गुप्ता मर्डर केस में आरोपी जिम ट्रेनर का सनसनीखेज खुलासा।
Kanpur Ekta Gupta Murder Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर में कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या मामले में गिरफ्तार जिम ट्रेनर विमल सोनी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी विमल सोनी ने बताया कि जिम में उसका अफेयर एकता गुप्ता से हो गया था। लेकिन वह उससे शादी नहीं करना चाहती थी। इतना ही नहीं किसी और से भी शादी नहीं करने दे रही थी। उसकी शादी तय हो गई थी और रोका भी हो गया था। जिसका विरोध एकता कर रही थी। जिसके बाद उसने हत्या की पूरी साजिश रची।
एकता गुप्ता जून में 20 दिनों तक नहीं आयी। 24 जून को वह 6 बजे घर से जिम के लिए निकली। पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहा है कि जिम के बाहर पार्किंग में एकता विमल की कार में बैठती दिख रही हैं। आरोपी ने बताया कि कार में उसका झगड़ा हुआ। उसके बाद उसने एकता की नाक पर जोरदार घूंसा मारा, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसने रस्सी और दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस को करता रहा गुमराह: 24 जून को जब पत्नी एकता घर नहीं लौटी तो पति राहुल गुप्ता की तरफ से जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने और किसी अनहोनी की आशंका की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी। शनिवार शाम को रायपुरवा थाना क्षेत्र से पुलिस ने विमल सोनी को गिरफ्तार किया।
उसके बाद वह लगातार बयान बदलता रहा। पुलिस को गुमराह करने के लिए कभी कहता शव को गंगा नदी में फेंक दिया तो कहीं और का पता बताता। पुलिस उसे हर जगह ले गई, लेकिन शव की बरामदगी नहीं हो सकी। जब पुलिस ने शक्ति से पूछा तो उसने बताया कि डीएम कैंपस के आॅफिसर्स क्लब के पास उसने शव को दफनाया है। इसके बाद पुलिस ने रविवार को एकता का कंकाल बरामद किया। उसके गले में रस्सी और दुपट्टा कसा हुआ था।