शारदा रिपोर्टर मेरठ। राजनीति विज्ञान विभाग चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ के संयुक्त तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों की वर्तमान में प्रासंगिकता नामक विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

आयोजन की अध्यक्षता राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ के निदेशक प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मेरठ- हापुड़ लोकसभा सीट के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल रहे।

उन्होंने अपने वक्तव्य में दीनदयाल उपाध्याय के विचारों के दार्शनिक पक्ष को सभी के समक्ष रखा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक विधान परिषद अश्वनी त्यागी रहे। विधायक ने दीनदयाल के विचार की राजनीतिक उपयोगिता का उल्लेख विस्तार से किया।

कार्यक्रम के बीज वक्ता के रूप में राजनीति विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के आचार्य प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा ने पंडित जी के जीवन एवं उनके एकात्म मानव दर्शन की विषद विवेचना की एवं भारतीय संस्कृति सम्मत इस विचार की परंपरा पर विस्तार से चर्चा की। अंत में डॉ चंचल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सुषमा रामपाल रही।

कार्यक्रम में अन्य शिक्षक जयवीर राणा, देवेंद्र उज्ज्वल, भूपेंद्र प्रताप सिंह, रवि पोसवाल, डॉ मुनेश एवं शोध विद्यार्थी पायल, चित्रा, काव्या, दीपिका, सोनम, अंकिता मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here