- बहराइच में पकड़ा गया 5वां आदमखोर,
- 6 भेडियों के झुंड में अब अकेला लंगड़ा सरदार बचा।
Bahraich: बहराइच में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने पांचवें भेड़िये को भी पकड़ लिया है। अब आखिरी और छठे आदमखोर भेड़िये की तलाश है।
भेड़िये को पकड़ने का देसी तरीका काम आ सकता है, जब पहली बार कैमरे की जद में भेड़िया आया, पगचिन्हों के सहारे जाल लगाकर भेड़िये को ट्रैप किया गया। ड्रोन की आवाज़ सुनकर भेड़िया चौकन्ना हो जाता था अब बहुत जल्द भेडियों का लंगड़ा सरदार पकड़ा जाएगा। 6 भेडियों के झुंड में अब अकेला लंगड़ा सरदार बचा। भेड़िये के ट्रैप किये जाने की एक्सक्लूसिव पहली तस्वीर देखिए-