शारदा न्यूज रिपोर्टर।
मेरठ। रजबन मैदान पर चल रहे चौधरी जगन सिंह तोमर फुटबॉल टूर्नामेंट में एसडी सदर के हॉकी कोच जोगिंदर सिंह को सम्मानित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि जोगिंदर सिंह एसडी सदर में हॉकी कोच है और वह लगातार अपने स्कूल व जिले के अन्य इलाकों में हॉकी की छिपी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए काम करते रहें है। उन्होंने अभी तक दर्जनों स्टार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद की है। उनकी इसी उपलब्धता के चलते मंगलवार को रजबन में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया।