स्कूलों में हुआ पोशाक वितरण

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। रोटरी क्लब मेरठ द्वारा 21 फरवरी को सीबी प्राइमरी स्कूल तोपखाना में निधन बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस वितरण का कार्यक्रम किया गया।

क्लब अध्यक्ष रोटेरियन आकाश जैन ने बताया कि रोटरी क्लब मेरठ द्वारा 170 निर्धन बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्योति कुमार सीईओ मेरठ कैंट बोर्ड रहे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड मेरठ व रोटरी क्लब मेरठ के कोषाध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र शर्मा द्वारा किया गया।

उन्होंने बताया की रोटरी क्लब मेरठ के द्वारा वर्ष भर विभिन्न प्रकार की सामाजिक और परोपकारी गतिविधियां कराई जाती हैं, इनमें कन्याओं के लिए नि:शुल्क कैंसर वैक्सीनेशन, रक्तदान शिविर, साफ पानी, पौधारोपण, जरूरतमंदों के लिए भोजन कपड़े व बच्चों के लिए शिक्षा प्रमुख है।

क्लब सचिन सुनील त्यागी ने कहा क्लब सदस्यों के सहयोग से सभी बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया है व रोटरी क्लब मेरठ के सभी सदस्यों के अंदर मानवता भारी है जिस कारण वे सभी की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। प्रधानाचार्य द्वारा रोटरी क्लब मेरठ द्वारा करवाये जा रहे 26 कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम में मनोज बाजपेयी, अधीर मंगलिक, सरल माधव, प्रमोद जैन, दप्रकाश, अनिल अग्रवाल, संजीव कुमार, मनोज जैन, अरुण जैन, सुकान्त खन्ना, बेशम्बर कपूर, डॉ बेंद्रे, विनोद मित्तल अंकित अग्रवाल, अंकुर बंसल, अभिनव, उप्पस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...