शारदा रिपोर्टर, मेरठ- डासना में साधू-संतों के साथ अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सत्य सनातन रक्षक दल के दर्जनों सदस्यों ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।
सत्य सनातन रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चहन सिंह बालियान ने बताया कि, बीते दिनों डासना के देवी मंदिर में सैकड़ो साधु यज्ञ की तैयारी कर रहे थे। जबकि, इस दौरान देवी मंदिर में भक्तों का लगातार आना-जाना लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि, इस दौरान यज्ञ को रूकवाने के लिए वहां कई पुलिसकर्मी पहुंचे और उन्होंने साधु संतों के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। जबकि, इस बात का विरोध जब श्रद्धालुओं और साधु संतों ने किया तो आरोप है कि, पुलिस कर्मियों ने साधु संतों के साथ साथ श्रद्धालुओं के साथ भी मारपीट कर डाली और उन्हें ले जाकर जेल में बंद कर दिया।
प्रदर्शन कर रहे सत्य सनातन रक्षक दल के सदस्यों ने बताया कि, साधु संतों के साथ ऐसा बर्ताव ना तो समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी या अन्य किसी पार्टी के कार्यकाल के दौरान कभी देखा ना कभी सुना। लेकिन जो सरकार वर्तमान में साधु संतों की रक्षा की बात करती है। उस सरकार में संतों के साथ ऐसा बर्ताव पूरे संत समाज को शमिंर्दा करता है। उन्होंने कहा कि, इस मामले में प्रदेश सरकार को तुरंत संज्ञान देते हुए साधु संतों के साथ अभद्रता और मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर तत्काल एक्शन लेते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।