पुणे। संजू सैमसन का फ्लॉप शो थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भी संजू बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे साकिब महमूद ने पवेलियन की राह दिखाई। संजू अब तक इस सीरीज में बुरी तरह से फेल रहे हैं। चार मैचों में उन्होंने सिर्फ 35 रन बनाए हैं। शॉर्ट गेंदों के खिलाफ सैमसन इस सीरीज में काफी दिक्कत में दिखाई दिए हैं। पहले तीन मैचों में जोफ्रा आर्चर ने संजू को चलता किया था।
संजू सैमसन का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में सैमसन से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। संजू को साकिब महमूद ने उछाल लेती हुई गेंद पर पुल शॉट खेलने का लालच दिया, जिसमें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फंस गया। बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में संजू ने जोर से बल्ला घुमाया, लेकिन ज्यादा रूम ना होने के कारण वह शॉट को दूरी नहीं दे सके और आसान सा कैच दे बैठे। चार मैचों में सैमसन ने अब तक सिर्फ 35 रन बनाए हैं।
इंग्लिश फास्ट बॉलर्स ने संजू सैमसन की कमजोरी को भांप लिया है। सैमसन अब तक खेले चार मैचों में एक ही तरह से अपना विकेट देकर चलते बने हैं। शॉर्ट गेंद के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्किल में दिखाई दिया है, जिसका भरपूर फायदा इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने उठाया है। चार पारियों में संजू ने कुल 23 शॉर्ट बॉल का सामना किया है और इस दौरान उनके बल्ले से 4 की मामूली औसत से सिर्फ 19 रन निकले हैं। मगर चिंता की बात यह है कि वह इस लाइन के खिलाफ चार बार आउट हो चुके हैं।