RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, जानें कौन हैं Sanjay Malhotra?

Share post:

Date:

  • 11 दिसंबर को संभालेंगे अपना पदभार।

नई दिल्ली: शक्तिकांत दास की जगह संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, 11 दिसंबर को संभालेंगे अपना पदभार। आपको बता दें, संजय मल्होत्रा 1990 के IAS बैच के अधिकारी हैं। संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर। केंद्रीय कैबिनेट ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है। संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर को अपना पदभार संभालेंगे। आपको बता दें, संजय मल्होत्रा 1990 के IAS बैच के अधिकारी हैं, जो अभी तक राजस्व सचिव थे. उनकी नियुक्ति की बात करें तो ये 3 साल के लिए होगी. मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल कल खत्म हो रहा है।

संजय मल्होत्रा कौन हैं?

संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, अमेरिका से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की है।

33 साल के अपने करियर में उन्होंने बिजली, वित्त और कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी, खनन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट नेतृत्व और अनुभव दिखाया है। वर्तमान में वे वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वे वित्त मंत्रालय के अंतर्गत वित्तीय सेवाओं के विभाग के सचिव के पद पर थे।

उन्हें राज्य और केंद्र सरकार दोनों स्तरों पर वित्त और कराधान का गहरा अनुभव है। अपने वर्तमान कार्यकाल में वे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से संबंधित नीतियां बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

शक्तिकांत दास ने की थी वित्तमंत्री के साथ बैठक

बीते कुछ दिनों से चर्चा थी कि शक्तिकांत दास को सेवा विस्तार मिल सकता है. दरअसल, शनिवार शाम को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से शक्तिकांत दास के मिलने के कारण यह चर्चा हो रही थी कि वर्तमान गवर्नर को ही सेवा विस्तार मिल सकता है. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और अब 1990 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...