शारदा रिपोर्टर मेरठ। देश के मजदूरों पर लागू किए गए नए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को समाजवादी मजदूर सभा के दर्जनों सदस्य शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि देश और प्रदेश में करोड़ ऐसे मजदूर हैं जो लोगों की फैक्ट्री में गोदाम में कारखाने में और अन्य जगहों पर काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। लेकिन भाजपा सरकार द्वारा मजदूरों के लिए नए लाया गया नया कानून मजदूरों की कमर तोड़ने जैसा है।

उन्होंने कहा कि मजदूर दिन-रात एक कर मेहनत से अपने बच्चों को पालता है लेकिन मजदूर के सर पर ही सबसे ज्यादा बोझ डाल दिया जाता है उन्होंने कहा कि अगर मजदूरों पर कानून बनाया गया तो यह कानून मजदूरों की कमर तोड़ने का काम करेगा। ज्ञापन सौंप रहे समाजवादी मजदूर सभा के सदस्यों ने सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here