शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्रयागराज से शुरू हुई भगवा त्रिशूल यात्रा आज मेरठ पहुंच रही है। यात्रा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और कमिश्नरी चौराहे से होते हुए। हरिद्वार की ओर प्रस्थान करेगी। मेरठ में इसके भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यात्रा का रूट हापुड़ बाईपास से शुरू होकर धीर खेड़ा और बिजौली से होते हुए तेजगढ़ी तक जाएगा। फिर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से मेरठ कमिश्नरी होते हुए रुड़की रोड डौरली पहुंचेगी। वहां से मोदीपुरम बीकानेर चौराहे से पल्लवपुरम और दूल्हैड़ा चोपला से दौराला टोल स्सकोती होते हुए हरिद्वार जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद द्वारा आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य धार्मिक स्थलों का संरक्षण और युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ना है।
यह यात्रा एक मार्च, 2025 को प्रयागराज से शुरू हुई और 29 मार्च को दिल्ली में महासम्मेलन के साथ समाप्त होगी। यात्रा के दौरान 12 ज्योतिर्लिंग, 4 धाम और 12 शक्तिपीठों का भ्रमण किया जा रहा है। इस पहल के तहत उत्तर प्रदेश के 120 शिव मंदिरों को डिजिटल रूप से जोड़ा जाएगा, जिनमें से 12 मंदिर विदेश में स्थित हैं।
मंदिरों में आॅनलाइन बुकिंग और लाइव दर्शन की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। पुलिस प्रशासन यात्रा के सभी प्वाइंट्स पर तैनात रहेगा। जगह-जगह फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। पूरी यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी।