जायसवाल के आउट पर सोशल मीडिया में बवाल !

Share post:

Date:

  • चौथे मैच में भारत को 184 रनों से मिली करारी शिकस्त,

मेलबर्न। आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 184 रनों से करारी का हार का सामना करना पड़ा। मैच में टीम इंडिया को 340 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में वह सिर्फ 155 रन के स्कोर पर सिमट गई। एक समय ऐसा था जब टीम इंडिया के लिए मैच में यशस्वी जायसवाल वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर मैच को ड्रॉ की तरफ से लेकर बढ़ रहे थे, लेकिन तभी थर्ड अंपायर के फैसले से पूरा मैच बदल गया।

खुद यशस्वी जायसवाल भी थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश थे। क्योंकि स्निकोमीटर में किसी तरह का कोई लाइन नहीं बना था। मैदानी अंपायर ने भी यशस्वी को नॉटआउट करार दिया था, लेकिन थर्ड अंपायर शर्फुद्दौला सैकत ने फैसले को बदल आउट दे दिया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ और फैंस बांग्लादेशी अंपायर को अपने निशाने पर ले लिया है।यशस्वी जायसवाल के विकेट पर फैंस का मानना है कि जब स्निकोमीटर में किसी तरह की कोई लाइन नहीं बनी तो फिर आउट क्यों दिया गया।

एक फैंस ने बांग्लादेशी अंपायर शर्फुद्दौला सैकत पर तंज कसते हुए लिखा, शरफुद्दौला सैकत ने यशस्वी जयसवाल को अब तक के सबसे गलत तरीके से आउट दिया है।एक फैंस ने लिखा, ह्यआॅस्ट्रेलिया का धोखा देने का तो पुराना इतिहास रहा है जब वे खेलकर नहीं जीत सकते तो बेईमानी करते हैं।

यशस्वी जयसवाल स्पष्ट रूप से नॉट आउट थे लेकिन तीसरे अंपायर ने धोखा दिया और उन्हें आउट करार दिया जबकि अल्ट्रा एज ने स्पष्ट रूप से उन्हें नॉट आउट दिखाया। एक यूजर ने लिखा, साफ दिख रहा है कि यशस्वी जायसवाल आउट नहीं थे। यह पूरी तरह से गलत आउट दिया गया है।

यह अनफेयर है।सोशल मीडिया पर एक फैंस ने लिखा, आॅस्ट्रेलिया वही किया जिसके लिए वह जानी जाती है। यह पूरी तरह से बेईमानी है। एक यूजर ने लिखा, जब स्निको में किसी तरह की कोई हरकत ही नहीं हुई तो फिर यशस्वी जायसवाल को आउट कैसे दिया जा सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

भाजपा का पोस्ट ग्रेजुएट तक मुफ्त शिक्षा का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये दूसरा घोषणापत्र जारी एजेंसी नई...

युवा चरित्र निर्माण कर राष्ट्र सेवा में योगदान दें

मेडिकल कालेज में मनाई गई विवेकानंद जयंती। शारदा रिपोर्टर...

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...