रोटरी क्लब प्रीमियम का वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर  मेरठ। रोटरी क्लब मेरठ प्रीमियम द्वारा आज सर्किट हाउस में अपने वृक्षारोपण कार्यक्रम की औपचारिक शुभारंभ किया गया।

रोटरी लेफ्टिनेंट गवर्नर आशीष धस्माना व रोटरी प्रीमियम क्लब कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत किया गया ।

रोटरी मंडल 3100 के सेक्रेटरी जनरल कमल किशोर जी ने इस वृक्षारोपण महाअभियान का पौधा लगाकर शुभारंभ किया। क्लब अध्यक्ष रंजना धस्माना द्वारा इस रोटरी वर्ष में मेरठ के विभिन्न स्थानों में में 1000 पौधे लगाने का संकल्प लिया है व सुरक्षा हेतु ट्री गॉर्ड समेत पेड़ पालने के लिए मेरठ के नागरिकों व रोटरी सदस्यो का आगे आने के लिये प्रेरित किया।

रोटरी मण्डल सेक्रेटरी जनरल कमल किशोर द्वारा बताता गया कि रोटरी ने विश्व मे बढ़ती हुई ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए अपनीं विश्व स्तरीय सामुदायिक कार्य प्राथमिकता में पर्यावरण को ले लिया है व विगत पांच वर्षों में 1.84 मिलियन के वैश्विक अनुदान निधि पिछले पांच सामुदायिक आर्थिक विकास और जल, स्वच्छता और स्वच्छता परियोजनाओं के माध्यम से पर्यावरण से संबंधित कारणों के लिए आवंटित की गई है।

रोटेरियन सनसर पाल रोटरी क्लब मेरठ प्रभात, सोनाली गोयल अध्यक्ष रोटरी क्लब मेरठ गैलेक्सी, संजय गोयल कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related