पंत की लापरवाही से रोहित नाखुश

Share post:

Date:


मेलबर्न। भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। इस दौरान उनसे कई मुश्किल सवाल पूछे गए। रोहित शर्मा के जवाब में हार की निराशा साफ दिख रही थी। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की लापरवाही भरे खेल को लेकर भी अपनी बात रखी और साफ तौर से यह कह दिया कि पंत को अब समझने की जरूरत है कि उसकी खुद से और टीम को क्या जरूरत है।

 

 

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत के आउट होने पर कहा, यह अभी हुआ है, आज के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। जाहिर तौर पर हम मैच हार गए हैं, हर कोई इस बात से निराश है कि चीजें कैसे हुई… लेकिन इसके बावजूद ऋषभ पंत को स्पष्ट रूप से यह समझने की जरूरत है कि उनकी जरूरत क्या है। हममें से किसी के कहने से ज्यादा, यह उसे समझने और यह पता लगाने के बारे में है कि इसके बारे में आगे बढ़ने का सही तरीका क्या है, एक कप्तान के रूप में वह जो करता है, उसमें उसने हमें बहुत सफलता दिलाई है।रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस जो बात कही उससे साफ पता चलता है कि शॉट सिलेक्शन में उन्होंने जो गलती की उसकी वजह से कोई भी खुश नहीं है। सिर्फ भारतीय टीम मैनेजमेंट ही नहीं, फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी नाखुश हैं।

पंत के लापरवाही भरे शॉट को देखकर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने तो उन्हें स्टुपिड तक कह दिया था।बता दें कि ऋषभ पंत को मेलबर्न टेस्ट मैच के दोनों पारियों में अच्छी शुरूआत मिली थी, पहली पारी में पंत ने 28 रनों का योगदान दिया था जबकि दूसरी पारी में वह 30 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ही बार पंत खराब शॉट खेलकर आउट हुए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

अनधिकृत निर्माण पर हाईकोर्ट ने सरकार के हलफनामे पर जताया असंतोष

लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने सोमवार...

अपराधी सरकारी नौकरी नहीं कर सकता दोषी नेता चुनाव कैसे लड़ सकता है

सुप्रीम कोर्ट ने किया सवाल, जनहित याचिका दायर एजेंसी नई...

इन्होंने जीवन में सिर्फ वीवीआईपी ट्रीटमेंट लिया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बरसे सीएम योगी एजेंसी लखनऊ:मुख्यमंत्री...

सेंट्रल मार्केट में कनेक्शन काटने के लिये भेजी जा रही सूची

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल मार्केट में...