कार में सवार होकर तीनों दशहरा गंगा स्नान से लौट रहे थे वापस,
पेड़ से टकराई कार।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। दौराला-सरधना मार्ग पर रविवार रात मछरी गांव स्थित रजबहे की पुलिया पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और कार खाई में पलट गई। हादसे में अख्तियारपुर निवासी दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
अख्तियारपुर निवासी 30 वर्षीय श्रीपाल पुत्र अतल सिंह अपने साथियों 38 वर्षीय वरुण पुत्र मुकेश और टिंकू पुत्र सुभाष के साथ गंगा दशहरे पर स्नान करने गया था। देर रात वापस लौटने के दौरान उनकी कार एक ट्रक को बचाने के फेर में मछरी गांव के निकट रजबहे पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दौराला सीएचसी पर भर्ती कराते हुए उनके परिजनों को सूचना दी। गंभीर हालत देख तीनों को मोदीपुरम स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने श्रीपाल और वरूण को मृत घोषित कर दिया। टिंकू की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
तीनों युवक खेती का कार्य करते हैं। वरुण के पिता मुकेश गांव के प्रधान रह चुके हैं। युवकों की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।