मुरादाबाद में सड़क हादसा,चार मजदूर मरे
शारदा न्यूज संवाददाता |
मुरादाबाद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार डीसीएम सड़क किनारे ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में डीसीएम में बैठे चार मजदूरों की मौत हो गई। घटना संभल रोड पर बघा गांव के पास बुधवार दोपहर को हुई।
हादसे में डीसीएम का ड्राइवर और एक अन्य युवक घायल हो गए, दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीसीएम में ड्राइवर सहित 6 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि मृतक अमरोहा जिले के रहने वाले थे। सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।