मेरठ। सोमवार को कस्बा दौराला में राष्ट्रीय लोकदल की बैठक आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ रालोद नेता एवं प्रभारी सदस्यता अभियान संजय पनवाड़ी के नेतृत्व में चलाया गया। इसके साथ ही उनके प्रतिष्ठान पर हुई बैठक में सरधना विधानसभा क्षेत्र को 29 सेक्टर में बॉटकर सेक्टर प्रभारी मनोनीत किए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव व प्रदेश प्रवक्ता आतिर रिजवी ने कहा कि किसी भी पार्टी की रीढ़ उसकी बूथ और सेक्टर कमेटी होती है, जो पार्टी को जिताने का काम करती है। इसलिए पार्टी आलाकमान के निर्देश पर सरधना विधानसभा पर पांच गांव को मिलाकर एक सेक्टर कमेटी का गठन किया गया है। वहीं, सेक्टर कमेटी उन पांच गांव के अंदर बूथ कमेटी पर पांच-पांच व्यक्तियों को नामित करने का कार्य करेगी। जिला पंचायत सदस्य प्रताप लोहिया ने कहा कि सेक्टर और बूथ कमेटी में प्रत्येक वर्ग तथा प्रत्येक समाज का प्रतिनिधित्व अत्यंत आवश्यक है। बैठक में आतिर रिजवी, संजय पनवाड़ी, प्रताप लोहिया, विधानसभा अध्यक्ष दर्पण आदि मौजूद रहे।