पटना। बिहार में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल ने गुरुवार से अपने सदस्यता अभियान की शुरूआत की। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दिल्ली में सबसे पहले पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने लालू प्रसाद को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पार्टी के सांसद पूर्व सांसद समेत दूसरे कई नेता उपस्थित रहे। इधर, पटना में पूर्व उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना स्थित पार्टी आॅफिस में पार्टी नेताओं, विधायकों, पार्षदों के साथ अन्य को सदस्यता ग्रहण कराई। दिल्ली में अभियान की शुरूआत करते हुए लालू प्रसाद ने पार्टी नेताओं से कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती के लिए एक-एक नेता जमीनी स्तर पर काम करे।
वहीं, उन्होंने बिहार की विधि व्यवस्था को ले सवाल उठाए और कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है जिसके खिलाफ हमें लगातार सरकार का ध्यान इस पर खींचना होगा।