शारदा रिपोर्टर मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज में एक्टिविटी क्लब और इनोवेशन काउंसिल के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्र निर्माण के लिये युवा सशक्तिकरण विषय पर अंतर महाविद्यालयी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के संरक्षण में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों, मूल्यों और आदर्शों को बढ़ावा देना व विचारों को देश के हर युवा तक पहुंचाना था जिससे वे देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकें। कार्यक्रम का संचालन एक्टिविटी क्लब की प्रभारी प्रोफेसर मंजूलता, इनोवेशन काउंसिल की अध्यक्ष डॉक्टर दीक्षा यजुवेर्दी, प्रोफेसर अमिता शर्मा एवं डॉ.गीता सिंह द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह से संबंधित विभिन्न महाविद्यालयों के 50 छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में सहरीन बी.ए. पंचम सेमेस्टर एव दानिया बीए प्रथम वर्ष रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज प्रथम स्थान पर रही शगुन चौधरी बीए आॅनर्स चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, शैलजा एमए, तृतीय सेमेस्टर इस्माइल पीजी कॉलेज द्वितीय स्थान पर रही, बुलबुल वर्मा बीएससी प्रथम सेमेस्टर पीसीएम विभाग, रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज अंशिका वत्स एमए द्वितीय वर्ष मेरठ कॉलेज तृतीय स्थान पर रहीं।
रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज से दीक्षा कानुप्रिय, अंशुल एव साक्षी अहलावत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एक्टिविटी क्लब के सभी सदस्यों प्रोफेसर अनुराधा, डॉक्टर मनीषा सिंघल, डॉक्टर गरिमा पुंडीर, चिंकी उपाध्याय,डॉक्टर श्वेता त्यागी एव डॉक्टर भावना शर्मा का अहम योगदान रहा।