भारतीय रिजर्व बैंक ने कर्ज लेने वालों को दी बड़ी सौगात, महंगी EMI से मिलेगी राहत

Share post:

Date:

  • आरबीआई ने रेपो रेट में की 0.25 फीसदी की कटौती।

नई दिल्ली : रेपो रेट में 0.25 फीसदी या 25 बेसिस प्वाइंट घटाने का एलान किया है। Reserve Bank of India ने कर्ज लेने वालों को बड़ी सौगात दी है। RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में लिए गए फैसलों का एलान करते हुए नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि कमिटी ने रेपो रेट में एक चौथाई फीसदी की कटौती करने का फैसला लिया है। RBI का रेपो रेट 6.50 फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी हो जाएगा। सेंट्रल बैंक के इस फैसले के बाद बैंकों के लिए होमलोन, कारलोन, एजुकेशन लोन, कॉरपोरेट लोन से लेकर पर्सनल लोन के ब्याज दरों में कटौती करने का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले मई 2020 में कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन लगा था जब आरबीआई ने ब्याज दरों को घटाने का फैसला लिया था। यानी 5 सालों के बाद आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की है।

 

5 सालों में पहली बार कर्ज हुआ सस्ता

दिसंबर 2024 में आरबीआई गवर्नर का पदभार संभालने वाले संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में हुआ पहली मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक तीन दिनों तक चली। संजय मल्होत्रा ने एमपीसी की बैठक में लिए गए फैसलों का एलान करते हुए रेपो रेट में 0.25 फीसदी या 25 बेसिस प्वाइंट घटाने का एलान किया। रेपो रेट अब 6.25 फीसदी हो गया है। आरबीआई के इस फैसले के साथ बैंकों के लिए कर्ज लेना सस्ता हो गया है और उम्मीद की जा रही है कि इसका फायदा जल्द ही बैंक नए कर्ज लेने वाले ग्राहकों से लेकर पुराने कस्टमर्स तक पहुंचायेंगे। RBI ने Marginal Standing Facility को भी 6.75 से घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया है। इससे बैंकों को जरूरी होने पर RBI से लोन लेने में भी राहत मिलेगी।

2025-26 में 6.7 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान

आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट 6.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। जबकि, पहले 6.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया था। वित्त वर्ष 2025-26 में RBI ने 6.7 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान जताया है। RBI गवर्नर ने कहा, अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे। साथ ही सभी इकोनॉमी के स्टेकहोल्डर्स के साथ कंसलटेशन का दौर जारी रहेगा। संजय मल्होत्रा ने कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था के हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती बनी हुई है लेकिन वैश्विक हालात का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है।

4.2 फीसदी रहेगा खुदरा महंगाई दर

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 4.2 फीसदी महंगाई दर का लक्ष्य रखा गया है। RBI गवर्नर ने कहा, जब से महंगाई दर का टोलरेंस बैंड फिक्स किया गया है औसत महंगाई दर लक्ष्य के मुताबिक रहा है। खुदरा महंगाई दर ज्यादातर समय कम रहा है। केवल कुछ मौकों पर ही खुदरा महंगाई दर आरबीआई के टोलरेंस बैंड के ऊपर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

भदैनी हत्याकांड : पांच हत्याओं का आरोपी ने खोला हत्या का राज

- ताऊ के बच्चों को इसलिए नहीं छोड़ा, क्योंकि...

हाईकोर्ट सख्त : महाकुंभ में बेवजह बैरिकेडिंग क्यों

- वकील ही नहीं श्रद्धालु भी हो रहे परेशान,...

डिपार्टमेंट ऑफ हैप्पीनेस में आकर बहुत प्रसन्न हुआ: डॉक्टर पास्टर आलगुलस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। फिलीपींस विश्वविद्यालय फिलिपींस से ललित कला...

CCSU: बेसिक सांख्यिकी-सामाजिक शोध में कंप्यूटर अनुप्रयोग विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र...