शारदा रिपोर्टर, मेरठ– सरधना रोड स्थित सैनिक विहार कॉलोनी के बी-ब्लॉक में पिछले एक माह से गंदा व बदबूदार पानी घरों के नल में सप्लाई हो रहा है। नगर निगम के स्थानीय कार्यालय व सभासद को बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
नवरात्रि प्रारंभ होने से पूर्व भी स्थानीय पार्षद को कई बार लोगों ने गंदगी पानी के आने की जानकारी दी, लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात है। लोगों का आरोप है कि कार्रवाई के नाम पर दो दिन पूर्व एक पाइप मेन लाइन से निकाल कर पानी को नाले में बहाया जा रहा है। जिसमें से पिछले तीन दिन से कई हजार लीटर पानी बह चुका है।
आरोप है कि नहाने तक को पानी नहीं मिल पा रहा है। नवरात्रि पर्व का समय चल रहा इस समय ज्यादा पानी आवश्यकता होती है, ऐसे में लोग दूसरी कॉलोनी श्रद्धापुरी के नलों से घर में पानी लाकर स्नान ध्यान का काम कर रहे हैं। कॉलोनी के कुछ लोगों ने कैंट विधायक अमित अग्रवाल और नगर आयुक्त से इस बारे में फोन पर बात की, तो उन्होंने अगले 24 घंटे में इसे ठीक करने का आश्वासन दिया।
कॉलोनी के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कल सुबह तक पानी की व्यवस्था ठीक नहीं हुई, तो सैनिक विहार के लोग नगर आयुक्त का घेराव करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र यादव, मंजू यादव, अमृता सिंह, मनवीर सिंह, नीरज, सरोज, कविता शर्मा, दिलीप सिंह, प्रेम त्रिपाठी, प्रेम सिंह और अजय आदि रहे।