मेरठ। शुक्रवार से भामाशाह पार्क के मैदान पर यूपी और बिहार के बीच रणजी मैच शुरू होने जा रहा है। मैच से पहले यूपी की टीम के स्टार खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया।
बुधवार को यूपी टीम के स्टार खिलाड़ियों समीर रिजवी, सौरभ कुमार व अंकित राजपूत ने भामाशाह मैदान पर तीन घंटे तक अभ्यास किया। जबकि भुवनेश्वर कुमार समेत प्रियम गर्ग, यश दयाल व विनीत ने जिम में समय बिताया। दूसरी ओर बिहार की टीम देर शाम मेरठ पहुंची, जिसके बाद वह गुरूवार से यहां के मौसम मेंं खुद को ढालने का प्रयास करेगी।
बताते चले कि इससे पहले हुए मैचों में भामाशाह पार्क की पिच ने तेज गेंदबाजों को मदद दी है। यहां तेज गेंदबाजों को काफी स्विंग मिलती है, जबकि स्पिनरों को भी दूसरे दिन के बाद टर्न मिलता है। शुक्रवार से शुरू हो रहे रणजी मैच में मौसम भी अहम भूमिका निभा सकता है जिसे लेकर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है।
समीर रिजवी पर रहेगी सबकी नजर
समीर रिजवी आईपीएल के लिए सबसे महंगे बिके हैं। मेरठ उनका अपना शहर है, ऐसे में पूरे जनपद के क्रिकेट प्रेमियों की नजर उन पर रहेगी। हालांकि भुवनेश्वर कुमार भी इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। कानपुर में उन्होंने बंगाल के खिलाफ एक ही पारी में आठ विकेट लेकर अपनी स्विंग से तहलका मचा दिया था। अब अपने घरेलू मैदान पर उनके उसी प्रदर्शन को दोहराने की बात कही जा रही है।
प्रियम का भी है घरेलू मैदान
अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान रहे प्रियम गर्ग बल्लेबाज हैं। हालांकि उनका बल्ला काफी दिनों से बेहतरीन फॉर्म में नजर नहीं आ रहा है। लेकिन भामाशाह पार्क उनका घरेलू मैदान है, तो क्रिकेट प्रेमियों को उनसे भी यहां पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।