मेरठ पहुंचे राकेश टिकैत, धरने पर बैठे किसानों से मिले

Share post:

Date:

मेरठ- गन्ना समिति चेयरमैन पद के लिये चुनाव कार्यक्रम शुरू हो गये हैं। शुक्रवार (28 सितंबर) को डेलीगेट चुने जाने के लिये फार्म जमा कराए गए। मवाना ओर मोहिउदीनपुर गन्ना समिति में सैकड़ों की तादाद में प्रत्याशियो के पर्चे केंसिल हुए। किसानों का कहना है, गलत तरीके से सत्ता के दबाव में आकर पर्चे खारिज किए गए हैं। इसी को लेकर आज भाकियू लीडर राकेश टिकैत भी किसानों से मिलने के लिए परतापुर धरने में पहुँचे हैं।

बता दें कि शुक्रवार को किसान सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली और गाड़ियों से परतापुर थाने पहुंचने शुरू हो गए। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता थाना परिसर में ही गद्दे बिछाकर धरने पर बैठ गए। आलाधिकारियों के काफी समझाने के बावजूद भी किसान नहीं माने उन्होंने अपना धरना जारी रखा।

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि यह सरकार की तानाशाही है गन्ना समिति का चुनाव किसानो से जुड़ा हुआ है इसमें सत्ता पक्ष को राजनीतिक हथकंडे नहीं अपनाना चाहिए कहां अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए सत्ता पक्ष के मंत्री चुनाव में मनमर्जी कर रहे हैं 102 प्रत्याशियों के निरस्त किए गए परिचय वापस नहीं लिए जाते तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

वहीं राकेश टिकैत ने कहा कि यही विधानसभा में चुनाव में भी हुआ था। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा में 110 सीटें जीते थे और 145 सीटों के आसपास फर्जी कागज दिए थे, लेकिन कोई बोलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस के हाथ में कुछ नहीं है इनको (पुलिस) जो कहा जाता है, वही करते हैं।

उन्होंने प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि ये जिले का चुनाव पूरा केंसिल होगा, ये जनता सड़कों पर ऐसे ही रहेगी। इसके बाद में अन्य जगह पर भी धरने-प्रदर्शन किए जायेंगे। एक तरफा बेईमानी चलेगी नहीं, ये हाईवे यूं ही जाम रहेंगे। उन्होंने कहा ये हमारा चुनाव है, यदि इसमें बेईमानी होगी तो मुकाबला होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related