शारदा न्यूज, मेरठ। साढ़े तीन साल तक सफलतापूर्वक कार्यकाल पूरा करने के बाद अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल का शासन ने तबादला कर दिया। भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के एडीजी ध्रुव कांत ठाकुर को नया एडीजी मेरठ जोन बनाया गया है।
एडीजी राजीव सभरवाल ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराया था। इसके अलावा कई बड़े अपराधों का खुलासा भी कराया था। वहीं नये एडीजी धु्रव कांत ठाकुर लखनऊ के एसएसपी भी रह चुके हैं और आम लोगों की समस्याएं सुनने को हमेशा प्राथमिकता देते हैं। इससे पहले शासन ने मेरठ के एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव समेत सभी पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिये हैं।